• Call : +91 9334491009 info@marwarisammelanshadi.com LOGIN
  • India's Most Trusted Matrimonial Website

    हमारे बारे में...

    बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना सन १९४० में भागलपुर में हुई थी | प्रथम अधिवेशन प्रसिद्ध समाज सेवी राय बहादुर स्व. वंशीधर ढांढनिया जी की अधयक्षता में संम्पन्न हुआ | सम्मेलन की स्थापना का लगभग ७८ वर्ष हो चुके है | तब से मारवाड़ी सम्मेलन अनवरत अपनी विकास मार्ग पर अग्रसर है | किसी भी सामाजिक संस्था का इतने वर्षो तक निर्वाध गति से विकास पथ पर चलना उसकी जीवतंता का परिचायक है |

    सम्मेलन कभी भी अपने आदर्शों से भटका नहीं है बल्कि समाज के आवश्यकताओं के अनुरूप उसका विस्तार ही हुआ है | सम्मेलन के स्थापना के मुख्य उद्देश्य - समाज का सर्वांगीण विकास, कुप्रथाओं को समाप्त करने हेतु समाज को जागरूक करना, दहेज़ प्रथा, आडम्बर प्रथा का प्रतिकार करने के साथ-साथ समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार, स्त्री शिक्षा पर जोर देना, बाल विवाह पर रोक लगाना, मारवाड़ी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देना एवं समाज के लोगो को उद्योग, प्रशासनिक सेवा एवं राजनीत में भागीदारी हेतु प्रोत्साहित करना मुख्य है |

    प्रत्येक दो वर्षो पर सम्मेलन के अध्यक्ष का निर्वाचन होता है और नव-निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा अधिवेशन मे समाज कि उपस्थिति में पद भार ग्रहण किया जाता है । वर्तमान मे बिहार प्रांत को कार्य कि सुगमता हेतू पन्द्रह प्रमंडलों में विभाजित किया गया जहाँ प्रमंडलीये उपाधयक्ष शाखाओ से निरंतर संपर्क मे रहते है । बिहार प्रांत मे सम्मेलन कि १५० शाखाएं है ।

    सम्मेलन द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षा समिति की स्थापना की गई जिसके माध्यम से समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है | साथ ही साथ विभिन्न परीक्षाओ में उच्च श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाता है |

    हमारा समाज सदैव सेवा कार्यो में अग्रणी रहा है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी धर्म, जाति के लोगो के सेवार्थ मारवाड़ी चिकित्सा सेवा समिति की स्थापना की गई जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष हजारो रोगियों का निःशुल्क मोतिया बिन्द का ओपरेशन किया जाता है साथ ही अनेको बीमारियो का नि:शुल्क इलाज भी किया जाता है |

    सम्मेलन की अनवरत यात्रा के दौरान मारवाड़ी सम्मेलन ने समाज की महिलाओं एवं युवाओं में जागरूकता लाने हेतु महिला मंच एवं युवा मंच का भी गठन किया है, जो राज्य के विभिन्न शहर, गाँव एवं कस्वों में सक्रियता पूर्वक कार्य कर रहा है |

    इस वर्ष पांच क्षेत्रों में प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया | राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थाई प्याऊं की स्थापना की गई | विकलांगता मुक्त बिहार बनाने के उद्देश्य से अनेकों विकलांग भाई-बहनो को कृत्रिम पैर एवं हाथ प्रदान किये गए है | माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के संरक्षण में संचालित दधीचि देह-दान समिति के माध्यम से लगभग ७५ समाज बंधुओं ने अंगदान हेतु शपथ पत्र भरा है |

    समाज के बच्चे-बच्चिओं की प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और यह कार्यक्रम पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया गया |

    वर्तमान सत्र में सम्मेलन की पहचान को बढ़ाने, संगठन को मजबूत करने , सामाजिक सम्मान की रक्षा हेतु तत्पर रहने एवं सदस्यों के साथ संवाद कायम रखने का सदैव प्रयास किया गया है | इस दौरान जब भी समाज के किसी व्यक्ति के साथ घटना या दुर्घटना हुए, तो सम्मेलन सदैव उनके साथ खड़ा रहा है | पिछले दिनों एक समाचार चैनल के प्रसिद्ध पत्रकार द्वारा समाज के बारे में की गई अवांक्षित टिप्पणी का पूरजोर विरोध किया गया, जिसके परिणाम स्वरुप उन्हें माफ़ी मांगने के लिए विवश होना पड़ा | मुख्यत: एक ही बात समझ में आती है, जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक हमारी पहचान एवं अस्मिता पर खतरा उत्पन्न होता रहेगा | अतः आवश्यकता इस बात की है कि हम एकजुट हों, संगठित हों, सम्मेलन के सदस्य बने तथा सम्मेलन के शाखा एवं प्रादेशिक स्तर के कार्यक्रमों में शामिल हों | समय संख्या बल का है | जब तक सम्मेलन के सदस्यों की संख्या उचित स्तर तक नहीं पहुंचेगी तब तक हमें सम्मान प्राप्त करने में कठिनाई होगी |

    विगत दिनों समाज की प्रतिभा को आगे लाने, सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्मेलन द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों के बीच सम्मानित किया गया | पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेय जी को श्रद्धांजलि स्वरुप समर्पित देश भक्ति समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे प्रान्त के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के २५० से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया |

    इनके अलावा भी निरंतर शाखाओं के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे समाज में सम्मेलन के प्रति विश्वास बढ़ा है और संगठन से जुड़ने की ललक समाज बंधुओं में पैदा हो रही है |

    यही कारण है की अब तक एक हज़ार से अधिक नए आजीवन सदस्य बन गए है, लकिन अभी भी यह संख्या बहुत कम है | इसमें और तेजी लाने की आवश्यकता है | हम सभी सदस्यों का यह कर्तव्य है की न्यूनतम एक सदस्य सम्मेलन से अवश्य जोड़े |

    आप महानुभावों से अनुरोध है कि मारवाड़ी सम्मेलन आपकी संख्या है इसके सदस्य बने | सदस्यता फार्म संलग्न है |

    एक बार पुनः आप सभी सदस्यों एवं पदाधिकारिओं से अनुरोध है की अधिकाधिक समाज बंधुंओं को सम्मेलन से जोड़े ताकि हमारी ताकत बढ़ सके |

    जय समाज ! जय राष्ट्र !



    बिनोद तोदी

    प्रादेशिक अध्यक्ष

    ×
    Wait..
    ×

    बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन मारवाड़ी समाज का अग्रणी संगठन है और यह अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन से संबद्ध है आप से अनुरोध है मारवाड़ी सम्मेलन का सदस्य बने एवं अपने इस संगठन को मजबूत करें। सदस्य बनने से संबंधित फार्म यहां दिया गया है।

    Download