• Call : +91 9334491009 info@marwarisammelanshadi.com LOGIN
  • We bring people together.

    निःशुल्क

    विश्वसनीय

    गोपनीय

    SUCCESS STORIES

    Meet couples who found each other through Marwari Matrimonial and tied the knot of togetherness for always.

    • Bride and Groom

    • Bride and Groom

    • Bride and Groom

    • Bride and Groom

    • Bride and Groom

    • Bride and Groom

    सृष्टि के चक्र को गतिमान बनाए रखने के लिए विवाह एक अनिवार्य व्यवस्था है। पहले के समय में जनसंख्या काफी कम थी, संचार और यातायात के साधन सीमित होते थे, इच्छाएं और अपेक्षाएं भी बहुत ज्यादा नहीं होती थीं. तब संबंध जोड़ने का कार्य नाई, पुरोहित, निकट संबंधियों या बुजुर्गों-सयानों के द्वारा संपादित हो जाता था और आजीवन निर्वाह भी होता था लेकिन आज के इस आधुनिक और भौतिकतावादी युग में यह सामान्य सा दिखने वाला कार्य अत्यंत हीं दूरूह और जटिल तो हो हीं गया है, अपेक्षाकृत टिकाऊ भी कम रह गया है। समय की कमी, सामाजिकता के अभाव और उलाहनों के भय से नि:स्वार्थ सेवा भावी लोग भी अब इस झमेले से किनारे रहना हीं श्रेयष्कर समझते हैं।

    ऐसी अवस्था में समय की मांग और बाजार को देखते हुए स्थानीय दलालों के अलावा बड़ी-बड़ी कॉरपोरेट कंपनियां और भव्य तामझाम वाले ऑनलाइन सेवा प्रदाता भी इस महासंग्राम में कूद पड़े हैं लेकिन उनकी कमजोर विश्वसनीयता और और मुंहजोर खर्चों का सामना करना भी हर किसी के बूते की बात नहीं है। इस तरह आज समाज के अभिभावकों के लिए अपनी संतानों की शादी के लिए उपयुक्त संबंध की तलाश अत्यंत मुश्किल कार्य हो गया है।

    इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा के संकलन एवं प्रेषण हेतु एक वेबसाइट " मारवाड़ी सम्मेलन शादी डॉट कॉम " के नाम से आरंभ की गई है। यह अत्यंत उपयोगी सेवा समाज के सभी तबकों के लोगों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है ।इसके माध्यम से अब माता-पिता अपने बच्चों के लिए योग्य वर अथवा वधू की आसानी से तलाश कर सकते हैं।

    इस वेबसाइट में भारत के विभिन्न प्रांतों एवं शहरों तथा विदेशों में बसे व्यवसाय अथवा नौकरी से जुड़े, शिक्षित एवं सुयोग्य युवाओं के बायोडाटा सैकड़ों की संख्या में उपलब्ध रहेंगे। इसका लाभ आप घर बैठे उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त भी कोई व्यक्ति अपने या रिश्तेदारों, परिचितों के बच्चों के बायोडाटा इस वेबसाइट में भेज सकते हैं। समाज के सभी वर्ग के लोगों को इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

    ध्यान रहे, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा संचालित इस वेबसाइट का काम सिर्फ उचित संबंध का सूत्र आप तक पहुंचाना भर है। विशेष जानकारी आपको अपने स्तर से हीं करनी है। इस संबंध में ग्रुप की ओर से, आज भी और आगे भी, किसी सहयोग या जिम्मेदारी की अपेक्षा नहीं रखेंगे।

    तो आइए, एक सुदीर्ध और सुखद वैवाहिक जीवन की राह आसान बनाने की इस महायात्रा में हमारे सहयोगी बनिए।

    महेश जालान(महामंत्री)विनोद तोदी(अध्यक्ष)

    ×
    Wait..
    ×

    बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन मारवाड़ी समाज का अग्रणी संगठन है और यह अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन से संबद्ध है आप से अनुरोध है मारवाड़ी सम्मेलन का सदस्य बने एवं अपने इस संगठन को मजबूत करें। सदस्य बनने से संबंधित फार्म यहां दिया गया है।

    Download